के वाई सी करने के नाम पर कोटेदार ने धोखे से लगवाया अंगूठा जांच शुरू 

0
160

अम्बेडकरनगर

जलालपुर तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत पक्खनपुर के कोटेदार ने लाभार्थियों का के वाई सी के नाम पर राशन वितरण मशीन पर अंगूठा लगवा लिया लेकिंन उन्हें राशन नही दिया। प्रधान ने मामले की शिकायत एस डी एम से किया तो एस डी एम के निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर मामले की जांच करने पहुचे। पक्खनपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवि शंकर सिंह ने बताया कि गांव के कोटेदार ने ई केवाइसी कराने के नाम पर लोगों का अंगूठा राशन वितरण मशीन पर लगवा लिया और उन्हें राशन नही दिया जब उन्हें मामले की शिकायत मिली तो वह एस डी एम से शिकायत किया मामले में एस डी एम के निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर जांच शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवि शंकर सिंह ने मांग किया है कि कोटेदार द्वारा लोगो के साथ धोखेबाजी किया गया। राशन खारिज कर लिया है लेकिन राशन ग्रामीणों को नहीं दिया। आज के वाई सी के नाम पर राशन नहीं दिया कल बैंक अकाउंट भी खाली कर सकते हैं इसलिय कोटेदार को निलंबित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाए। वहीं पर जांच कर रहे सप्लाई इंस्पेक्टर चन्दन सरोज ने इस मामले में कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।  वहीं पर ग्रामीणों ने के वाई सी करने के नाम पर अंगूठा लगवाकर राशन न देने का आरोप लगाया है। सूत्र बताते हैं ऐसे ही और ग्राम पंचायतों में होने की बात सामने आ रही है । फिर हाल और ग्राम पंचायतों के ऊपर मीडिया की भी पैनी नजर  है जल्द और ग्राम पंचायतों की बात जनता के सामने लाई जायेगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen − 13 =