- भियांव/अंबेडकरनगर
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एस एन पब्लिक स्कूल जैतपुर में बड़े हर्ष उल्लास के साथ झंडा रोहण व्यवस्थापक हाथों झंडा रोहण कर वीर शहीदों को याद किया गया। अध्यापक अध्यापिका और सहायक करता मौजूद रहे । प्रधानाचार्य ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष झंडा रोहण बड़े धूमधाम से फहराया गया। आज़ादी के महापर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देश भक्ति बच्चों को नित्य और गायन में निपुण किया जाता है जिससे आने वाले भविष्य में बच्चों की उज्जवल भविष्य हो सके।वीर शहीदों की याद में गीतों के माध्यम से बीर शहीदों को याद किया गया इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण व्यवस्थापक प्रधानाचार्य सुदीप अमीनुद्दीन रामानुज शैलेंद्र कुमार दिनेश यादव संतोष मिश्रा शैलेंद्र गुप्ता मोहम्मद इलियास मोहम्मद सईद विनीत चतुर्वेदी दुर्गेश तिवारी योगेंद्र विश्वकर्मा पूनम भारद्वाज आस्था सिंह नीतू शर्मा रितिका शीतल मोदनवाल सिवानी चतुर्वेदी तानु सोनी पूजा तिवारी निशा मौर्य निशा श्रीवास्तव रीना तिवारी सृष्टि मिश्रा सहित बच्चों के पेरेंट्स आदि लोग उपस्थित रहे।