जैतपुर/अम्बेडकरनगर
जैतपुर थाना क्षेत्र के एक पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी नाबालिक पुत्री (17 वर्ष) दिनांक 12 अप्रैल 2025 को सुबह विद्यालय के लिए निकली थी उसके साथ उसकी सहेली (16 वर्ष) भी थी जो पैदल जा रही थी वह अबकी बार इंटर की छात्रा है कि रास्ते में थाना जैतपुर क्षेत्र के ग्राम कोटवा निवासी गोविंदा पुत्र दयाशंकर ने स्कूल छोड़ देने के बहाने अपने बाइक पर दोनों नाबालिक बच्चियों को बैठा लिया और कहा की तुम्हें विद्यालय छोड़ देंगे पहचान होने के नाते दोनों नाबालिक लड़की उसकी बाइक पर बैठ गई लेकिन विपक्षी दोनों नाबालिक लड़कियों को विद्यालय ना ले जाने के बजाय जबरन अम्बरपुर हाईवे की तरफ ले गया तब मेरी पुत्री की सहेली गाड़ी से कूद कर भागी और मेरी पुत्री को बाइक से उतारकर जबरन फोर व्हीलर गाड़ी में जबरन बैठाने लगा मेरी पुत्री ने विरोध किया और बैठने से इनकार किया तो विपक्षी किसी घटना की जानकारी न देने की धमकी दिया मेरी पुत्री ने पूरी जानकारी दिया तो परिवार के लोग मेरी पुत्री को घर ले आए। इसके संबंध में जैतपुर थाने में तहरीर दी गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है तहरीर मिली है तत्काल कार्रवाई करते हुए विपक्षी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है कानूनी कार्रवाई की जा रही है।