मढ़हा/ करकट रखना पड़ा भारी मारपीट करने पर पक्ष-विपक्ष के 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज 

0
68

चैनपुर/अम्बेडकरनगर

जैतपुर थाना क्षेत्र की नसीर पुर निवासिनी गुड्डी पत्नी राधेश्याम ने दिए तहरीर में बताया कि 31 अगस्त सुबह करीब 9 बजे अपने मढ़हा के ऊपर करकट लगवा रही थी विपक्षी दिनेश कुमार पुत्र हरिलाल, संदीप पुत्र नन्दलाल, दीपक पुत्र बाबूलाल, मुन्ना पुत्र श्यामलाल आकर करकट रखने से मना करने लगे विरोध किया तो लाठी डंडा लात घूंसा से मारने पीटने लगे हल्ला गुहार पर जान से मारने की धमकी देते चले गए। उधर सुमित्रा पत्नी हरिलाल ने भी त्रिलोकी, विनोद पुत्र मिट्ठूलाल, शिव कुमार पुत्र राम अचल, संजीव कुमार पुत्र शिव कुमार को जबरन भूमि पर छप्पर करकट रखकर कब्जा करने व मारपीट का आरोप लगाया है जिनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen + 14 =