जलालपुर अंबेडकर नगर:-भियांव ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय नत्थूपुर खुर्द में मासिक संकुल बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का शुभारंभ नोडल शिक्षक संकुल श्री रमेश कुमार मौर्या जी द्वारा किया गया।बैठक में पिछली कार्रवाई की समीक्षा श्री कुमार अमरेंद्र संकुल शिक्षक ने किया।संकुल शिक्षक बृजेश कुमार गुप्ता ने समस्त शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं के अधिगम स्तर के आकलन हेतु निपुण तालिका के उपयोग तथा छात्राओं को आवश्यकता आधारित अनुसमर्थन प्रदान करने हेतु रिमेडियल शिक्षण पर बल दिया।संकुल शिक्षक श्री आलोक कुमार मिश्रा ने बैठक एजेंडा एवं प्रशिक्षण हैंड आउटस प्रिंट रिच सामग्री एवं किड्स आदि शैक्षणिक सामग्री का कक्षा शिक्षण में प्रयोग पर चर्चा किया।संकुल शिक्षक श्री विवेक कुमार यादव ने डीबीटी,अपार आईडी,so3 फॉर्म,नाट सीडेड आदि विषयों पर चर्चा किया।बैठक में उपस्थित प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष श्री विनय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक संकुल बैठकें शिक्षकों को शैक्षणिक अनुभव साझा करने और अपने कौशल को बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं।यह बैठकें न केवल शिक्षकों के लिए बल्कि छात्रों के विकास के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं।प्राथमिक शिक्षक संघ जिला उपाध्यक श्री अभिषेक यादव ने कहा कि शिक्षक संकुल बैठक,सभी शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।इस बैठक में भाग लेकर शिक्षक न केवल अपनी शैक्षिक पद्धतियों को बेहतर बना सकेंगे,बल्कि वे छात्रों के लिए एक मजबूत शैक्षिक आधार भी तैयार कर सकेंगे।इस बैठक का उद्देश्य न केवल निपुण लक्ष्य की प्राप्ति को सुनिश्चित करना है,बल्कि इसे राज्य स्तर पर शिक्षा के उत्कृष्ट मानकों तक पहुँचाना भी है।उक्त अवसर पर रजनीश सिंह,हसन इमाम,वसीम हैदर,अशोक कुमार चौधरी,मनोज सिंह,रजनीश यादव,सतीश मिश्रा,खुर्शीद रब्बानी,अमीर हैदर,मोहम्मद अंसारी,जल्दू निगम,स्वामी नाथ, बेलाल अहमद,कुमार गौतम,मुन्तजिर मेंहदी,जफर अब्बास, प्रतिमा सिंह,प्रियंका मौर्या,रामावती देवी,अर्चना भारती, घनश्याम, प्रदीप कुमार,नीलम मौर्या,हसन मेहंदी, दिनेश त्रिपाठी, अयोध्या प्रसाद यादव,जेहाद असगर, मोहम्मद अब्बास, राकेश सिंह,राजाराम यादव,सोमदत्त प्रजापति,सत्य प्रकाश मौर्य,दिनेश यादव,जय हिंद एवं समस्त बंदीपुर न्याय पंचायत के प्रधानाध्यापक,इंचार्ज प्रधानाध्यापक,शिक्षामित्र, अनुदेशक आदि उपस्थित रहे अंत में विद्यालय प्रधानाध्यापक अरशद कमाल ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
प्राथमिक विद्यालय नत्थूपुर खुर्द में मासिक संकुल मीटिंग का हुआ आयोजन
In