कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में माता उन्मुखीकरण की बैठक हुई संपन्न

0
34

पूराबदलही/अम्बेडकर नगर

पूराबदलही के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में माता उन्मुखीकरण की बैठक की गई जिसमें बच्चों के माताओ को प्रधानाचार्य के द्वारा अवगत कर बुलाया गया थाऔर बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के बारे में सभी माताओ को अवगत कराया गया और सभी बच्चो के माताओ के सामने बच्चों से पठन पाठ के बारे में वहां के अध्यापकों के द्वारा बच्चों से सवाल पूछे और बच्चे बारी बारी से उत्तर भी दिए उससे माताएं बहुत खुशियां जाहिर की कि यहां के अध्यापको के द्वारा पढ़ाए हुए बच्चो की उज्जवल भविष्य हो सकती है क्योंकि यहां के अध्यापक अपनी पूरी जिम्मेदारी से पठन पाठन पर ध्यान देते हैं इसीलिए बच्चे इतना निपुण दिखाई दिए।विद्यालय में उपस्थित लोग प्रधानाचार्य संजय यादव ,समीर मिश्रा, बिजेंदर, सियाराम आदि लोग उपस्थित होकर माता उन्मुखीकरण की बैठक को संपन्न करवाए

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12 − 1 =