एन टी पी सी टांडा में 54वें सुरक्षा दिवस पर राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

0
0

टांडा/अम्बेडकर नगर : एन टी पी सी टांडा में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का भव्य शुभारंभ किया गया l यह सप्ताह 04 मार्च से 10 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों और जागरूकता अभियानों के साथ मनाया जाएगा l कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस सुरक्षा पार्क में हुआ, जहाँ मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा ने राष्ट्रीय सुरक्षा ध्वज फहराया एवं उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई l इस अवसर पर उन्होंने बिहेवियर बेस्ड सुरक्षा बीबीएस का भी उद्घाटन किया। परिदा ने अपने संबोधन में कहा कि सुरक्षा केवल एक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि हमारी कार्य संस्कृति का हिस्सा होना चाहिए l सुरक्षित कार्य स्थल से न केवल उत्पादन बढ़ता है, बल्कि यह कर्मचारियों के स्वास्थ्य और संस्थान की निरंतर प्रगति में सहायक होता है l सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा l कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिताओं, जागरूकता सत्रों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन पूरे सप्ताह किया जाएगा , जिससे कर्मचारियों को औद्योगिक सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा, एवं स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी l इस अवसर पर महाप्रबंधक ( प्रचालन एवं अनुरक्षण) अभय कुमार मिश्रा, विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे l

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three + 17 =