जलालपुर/अंबेडकर नगर* मिशन शक्ति अभियान के तहत जलालपुर नगर स्थित मुलायम सिंह यादव महिला पी0जी कॉलेज बी 0ए 0की छात्रा एनसीसी कैडेट्स अंशिका ने 1 घंटे के लिए कोतवाली जलालपुर की कमान संभाली बतौर थानाध्यक्ष पीड़ितों की समस्याएं भी सुनी और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान जिले के एडिशनल एसपी श्री श्याम देव, सीओ जलालपुर अनूप कुमार सिंह व कोतवाल संतोष सिंह के अलावा अन्य छात्रायें व महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
In