*जलालपुर /अंबेडकर नगर* नगर पालिका क्षेत्र स्थित पुरानी सब्जी मंडी के समीप स्थापित पानी के टंकी का पंप लगभग 10 दिनों से खराब होने के कारण क्षेत्र के लगभग 4000 की आबादी प्रभावित हैl इस भीषण गर्मी में पंप खराब होने के कारण पानी के लिए लोगों में त्राहि त्राहि मची है l इस भीषण गर्मी में लोगों को दूरदराज से पानी लाना पड़ रहा है या फिर अपने निजी संसाधनों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही हैl क्षेत्रवासी अब्दुल सलाम, जमील अहमद, दयाराम, मासूम, सलमान,मोहम्मद अफजल, रामप्रसाद, जफर आदि लोगों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से पीने के पानी की समस्या बहुत ही गंभीर हो गई है l इस संबंध में नगर पालिका जलालपुर के अधिशासी अधिकारी से वार्ता करने पर बताया गया कि पंप की मरम्मत का कार्य चल रहा है और जल्द ही बन जाने का आश्वासन दिया गया l
In