नेवरी/अंबेडकरनगर
कटका थाना क्षेत्र के राम नगर मार्ग स्थित नेवरी में चल रहे कृष्णा पाली क्लीनिक पर एक युवती का सन्दिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई । बताया जाता है की युवती इसी पाली क्लीनिक पर तीन सालों से नर्स का काम करती थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया।सूचना के अनुसार कटका थाना क्षेत्र के दूलहुपुर सिहोरिया की रहने वाली 22 वर्षीय रूबी पुत्री मुन्नीलाल स्थित कृष्णा पाली क्लीनिक के ऊपर वह रहती थी सुबह वह उठकर खाना बनाई। दोपहर के समय तीसरे फ्लोर पर छत के ऊपर जाने के लिए बनी सीढ़ी व दरवाजे के बगल लगी पाइप पर दुपट्टे से लटकी सन्दिग्ध परिस्थितियों में उनका शव मिला शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दिया सूचना पर पहुची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है बताया जाता है कि यह अस्पताल समडीह के रहने वाले पिंटू निषाद पुत्र लोरिक निषाद का है जो अवैध रूप से दस बेड वाला अस्पताल है जिसने परिजनों को सूचित तो किया लेकिन परिजनों को आने से पहले ही शव को नीचे उतार दिया। और आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लग पाई।सूत्रों के मुताबिक अस्पताल को कुछ दिन पहले सीज किया गया था फिर भी यह अस्पताल उच्च अधिकारियों की मिली भगत से चलाया जा रहा था फिर हाल पुलिस ने अस्पताल को सीज कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। अस्पताल चला रहे डॉक्टर व एक महिला को पुलिस ने गिरफ़्तार कर पूछताछ कर रही है।