फोर व्हीलर की जोरदार टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

0
60

*जैतपुर/अम्बेडकर नगर*

जैतपुर थाना क्षेत्र में आज राम सकल यादव जो भिटौरा दक्षिण के मूल निवासी हैं जो विद्यालय एस एन पब्लिक स्कूल से  बच्ची को रिसीव करके लौट रहे थे तभी रास्ते में बंदीपुर पुल के पास  एक्सीडेंट हो गया।  उत्तर दिशा से फोर व्हीलर आ रही थी और दक्षिण दिशा से राम सकल यादव टू व्हीलर से आ रहे थे तभी फोर व्हीलर गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और राम सकल यादव के साइड पर जाकर जोरदार टक्कर मार दिया जिससे टू व्हीलर बुरी तरह टूट गई और राम सकल यादव और बच्ची बुरी तरह से घायल हो गए । राम सकल यादव जमीन पर पड़े हुए थे तब तक देर किए बिना फोर व्हीलर वहा से रफू चक्कर हो गया और राम सकल यादव और बच्ची को नग़पुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen + 13 =