पवन कुमार ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में जनपद में प्राप्त किया दूसरा स्थान

0
11

जलालपुर अंबेडकर नगर।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 25 में कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर कपिलेश्वर के छात्र पवन कुमार ने जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।उक्त परीक्षा में विद्यालय के पांच छात्रों का चयन हुआ है।पवन कुमार s/o श्री विजय कुमार,गौरव s/o श्री बलराम,दिव्यांशु s/o श्री सदाबृज,करन राजभर s/o श्री पप्पू कुमार,ऋषभ s/o श्री विनोद प्रजापति के नाम प्रमुख हैं।  इन सभी छात्रों को विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी श्री विवेक कुमार द्विवेदी ने परीक्षा में सफल हुए छात्रों को बधाई देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की सराहना की।उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षकों के समर्पण का प्रमाण है।छात्रों के चयन होने पर विद्यालय प्रधानाध्यापक राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि इस परीक्षा में छात्रों की शानदार सफलता से पूरे गांव में उत्साह का माहौल है।छात्रों के चयन होने पर ग्राम प्रधान श्री मदन लाल निषाद, राकेश कुमार वर्मा प्र०अ०, मआज अहमद स०अ०, मोहम्मद मोइनुद्दीन अशरफी स०अ०, रामचेत प्रजापति स०अ०, सुभाषचन्द गुप्ता स०अ०, पंकज मिश्रा स ०अ०, अमोद कुमार यादव स०अ०, अतुल कुमार शुक्ला स०अ०एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 + 4 =