जैतपुर/ अंबेडकरनगर
जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पीड़ित ने दिए तहरीर में बताया कि 18 अप्रैल 2025 को शाम लगभग 4:30 बजे विपक्षी मुंशी पुत्र अज्ञात फरियाद अवजद खान पुत्रगण मुंशी सहमुद्दीन, श्यामूद्दीन पुत्रगढ़ सलीम आरिफ पुत्र मुख्तार मेरी बहन अपने घर के सामने ही हैंडपंप पर स्नान कर रही थी यह लोग वहां इकट्ठे होकर ताश खेलकर खड़े थे मैंने मना किया तो उक्त सभी लोग जाति सूचक गाली देने लगे गाली का विरोध किया तो लाठी डंडे लात घुसे से मारने लगे तथा दाहिने हाथ की अंगुली में काफी छोटे आई हैं चिल्लाने की आवाज पर गांव वालों को आते देखकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए मेरे घर के बगल में यह लोग ताश खेलते हैं और कमेंट करते हैं मनबढ़ और दबंग किस्म के हैं हमेशा झगड़ा करते हैं मारपीट पर उतारू रहते हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।