अम्बेडकरनगर: जिले में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है l पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री विशाल पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री श्याम देव जनपद के सभी क्षेत्राधिकारीगण ने 04 मार्च 2025 को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने केंद्रो पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता, गतिशीलता और निष्पक्षता बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो l परीक्षा केंद्रो पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है l जनपद पुलिस और जिला प्रशासन बोर्ड परीक्षा को पूरी पारदर्शिता, शुचिता और नकलविहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है l अधिकारियों ने साफ़ किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और परीक्षा प्रक्रिया में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी l
नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन सख़्त किया निरीक्षण
In