*आलापुर/अम्बेडकर नगर*
अवैध रिवाल्वर व चोरी की मोबाइल व बाइक के साथ तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। जहांगीरगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को उपनिरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह,चन्द्रकान्त सिंह ,हेड कांस्टेबल आफताब अहमद, कांस्टेबल टीम अली, अभिषेक तिवारी व काशीनाथ की टीम ने काकरापार के अमन दूबे , हेमराज पुर (घोसियाना) के साहिल व माधवपुर के मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार करने का दावा किया। पुलिस के मुताबिक तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक अवैध रिवाल्वर, कारतूस, चोरी की अपाचे बाइक व मोबाइल सेट बरामद कर तीनों के विरुद्ध थाने में आर्म्स एक्ट, चोरी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से अमन दूबे व साहिल के विरुद्ध राजेसुल्तानपुर थाने में भी चोरी का मुकदमा पहले से ही दर्ज है जबकि मोहम्मद कैफ के विरुद्ध जहांगीरगंज के अलावा राजे सुल्तानपुर सहित आजमगढ़ कोतवाली व संतकबीरनगर के धनघटा थाने में भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप यादव के मुताबिक मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।