पुलिस को मिली बड़ी सफलता टांडा से दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

0
12

टांडा/अम्बेडकरनगर

अम्बेडकरनगर: पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली टांडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है l

पुलिस ने थाना कोतवाली टांडा में दर्ज मुकदमे में  वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है l

पुलिस के अनुसार मनु कन्नौजिया उर्फ काजू (30) पुत्र राम अवध कन्नौजिया, निवासी मुहल्ला अलीबाग हयातगंज , हाल पता नेहरुनगर बिछावट, थाना कोतवाली टांडा को 03 मार्च 2025 की रात 11:55 बजे थिरुवा पुल के पास शिव मन्दिर के पीछे से गिरफ्तार किया गया l वहीं, सतीश कन्नौजिया(35) पुत्र स्व. सुंदर कन्नौजिया, निवासी मुहल्ला छज्जापुरदक्षिण, थाना कोतवाली टांडा को 04 मार्च 2025 को दोपहर 12:42 बजे टांडा रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया l

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल अवध नारायण यादव, कांस्टेबल आशीष शुक्ला, और महिला कांस्टेबल जागृति पांडेय शामिल रहे l पुलिस ने दोनों भियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय भेज दिया है lपुलिस की इस कार्यवाई से क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मच गया है और कानून व्यवस्था को लेकर आम जनता में विश्वास मजबूत हुआ है l

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 − six =