बसखारी/ अम्बेडकर नगर: आज दिनाँक 14/07/2025 को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित संत श्री कमला बाबा धाम में दूर दराज से आए भक्तों के लिए सुविधा प्रदान किया , कई बार दरबार आए और उन्हें लगा कि यहां कुछ बैठने,विश्राम करने का उचित स्थान की व्यवस्था नहीं है तो अपने प्रधानी कोटा से श्रद्धा भक्ति दिखाते हुए हंसवर मंडल के अंतर्गत लखनपुर निवासी प्रधान ( प्रांत वनवासी कल्याण आश्रम के प्रमुख) श्री सुरेन्द्र कुमार नट जी ने सीमेंट से निर्मित बेंच की व्यवस्था दरबार को सौंपी। वैसे तो सुविधाओं की तो बहुत कमी है जैसे :- रसोई या भंडार गृह, सत्संग हॉल या सनातनी विचार धारा का उद्बोधन करने के लिए कोई प्राइवेट हॉल है, न ही छाया में बैठने के लिए टीन शेड, इस पर उन्होंने ने अपने शब्दों में कहा कि इस विषय पर न तो किसी नेता का ध्यान जाता है न ही अन्य किसी का,संत श्री कमला बाबा धाम में दूर दराज से आए भक्तों के लिए सुविधा प्रदान किया मेरे लिए सौभाग्य की बात है। माननीय श्री संजू देवी जी माननीय श्री श्याम बाबू गुप्ता जी के अथक प्रयास से सन 2019 में मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ यह प्रथम बार था कि कुछ सरकारी कार्य हुआ । उसके बाद कभी ऐसा कुछ नहीं । और अब आस पास के क्षेत्रों में से लखनपुर निवासी ने दरबार तथा भक्तों को ध्यान में रखते हुए अपनी ओर से इस सराहनीय कार्य के लिए सोचा और श्री कमला बाबा धाम में एक सीमेंट से निर्मित बेंच को लाकर खुद अपने हाथों से सेट करके भक्तों के लिए सुविधा प्रदान किए ।
प्रधान ने भक्तों के लिए किया सराहनीय कार्य
In