निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों का हुआ सम्मान, जिलाधिकारी ने दिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के निर्देश

0
1

अम्बेडकर नगर: कलेक्ट्रेट सभागार में बीते शुक्रवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की उपस्थिति में निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा निपुण टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक भी सम्पन्न हुई। जिला बेसिक अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि दिसम्बर 2024 और फरवरी 2025 में हुई थर्ड पार्टी मूल्यांकन के तहत डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा जनपद के 912 परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत क्षात्रों का ” निपुण लक्ष्य ऐप ” के माध्यम से मूल्यांकन किया गया। इस मूल्यांकन में जनपद के 750 विद्यालयों को राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ द्वारा ” निपुण विद्यालय ” घोषित किया गया। इन विद्यालय के प्रधानाध्यपकों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय करमपुर हुसैनपुर अकबरपुर, मकरही प्रथम रामनगर, कम्पोजिट विद्यालय किछौछा बसखारी, गोइथा भीटी, मुस्कुराई भियाँव, बिजली तिहायतपुर जहाँगीरगंज, कालेपुर महुवल जलालपुर, पहितिपुर प्रथम कटेहरी, मदारपुर टांडा एवं अलीगंज टांडा नगर शामिल रहे। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए शेष विद्यालयों को ” निपुण ” की श्रेणी में लाने हेतु ठोस कार्ययोजना बनाने और 5 पॉइंट टूल किट को लागू करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अन्य पहलुओं की समीक्षा की। ऑपरेशन काया कल्प, मिड डे मील कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों की स्थिति पर विंदुवार चर्चा करते हुए उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं पर बल दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, प्राचार्य डायट, एवं खण्ड शिक्षाधिकारी मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

7 + six =