*हंसवर (अंबेडकर नगर):* दशहरा मेले के दूसरे दिन शुक्रवार को हंसवर में पारंपरिक भरत मिलाप कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। दिन ढलने के बाद रथ पर विराजमान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मुख की स्वर्णिम आभा और “जय श्रीराम” के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।वर्षों पुरानी परंपरा को सहेजते हुए, रंग-बिरंगी रंगोली के मध्य ग्रामवासियों द्वारा आरती की गई तथा महिलाओं द्वारा गाए गए भक्ति गीतों ने कार्यक्रम में प्राण फूंक दिए।जैसे ही प्रभु श्रीराम के आगमन का समाचार हनुमान जी ने रथ से छलांग लगाकर भरत और शत्रुघ्न को दिया, दोनों भाई दौड़ पड़े। दोनों भाइयों के मिलन का यह भावनात्मक दृश्य देखकर उपस्थित श्रद्धालुओं ने “जय श्रीराम” के उद्घोष से आकाश गुंजा दिया।कटोखर चौराहा से भगवान श्रीराम की सवारी निकाली गई, जिसका जगह-जगह आरती उतार कर स्वागत किया गया। हंसवर स्टेट संजय सिंह के आवास पर पूजन के पश्चात सवारी बहवा तक पहुंची।इस अवसर पर अध्यक्ष नारद विश्वकर्मा एवं व्यवस्थापक महेंद्र कुमार सोनी ने भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया। तत्पश्चात दुर्गा मंदिर में स्थित भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया गया।कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे। नायब तहसीलदार व सीओ ने भी पूरे आयोजन का निरीक्षण किया।इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में रामलीला समिति, भरत मिलाप समिति, प्रशासन, हंसवर थाना पुलिस, मित्र पुलिस, विद्युत विभाग, दुकानदार बंधु, सम्मानित ग्रामवासी, तथा सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन समिति ने सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
राम सकल की रिपोर्ट