बीते दिनों ज्वलन शील पदार्थ से झुलसे युवक की इलाज़ के दौरान हुई मौत 

0
0

जैतपुर /अंबेडकर नगर

बीते दिनों जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा में युवक सत्यम उर्फ़ आकाश दुबे 25 वर्ष ज्वलनशील पदार्थ से संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस कर पड़ा मिला था जिसको जिले से लेकर लखनऊ तक इलाज के लिए भेजा गया अंततः इलाज के दौरान लखनऊ में 14 मार्च 2025 को उसकी मौत हो गई। सूचना पर घटना के दिन से ही पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही। पीड़ित बाबूराम दूबे निवासी भवानी पट्टी थाना कप्तान गंज जनपद आज़मगढ़ ने भतीजे की मृत्यु होने पर आरोप लगाया कि मेरे भतीजे को जलाकर मारा गया और दाह संस्कार न करने पर अड़ गए। जानकारी के मुताबिक सत्यम उर्फ़ आकाश दुबे पुत्र प्रदीप दूबे खुद एक पेट्रोल पंप से ज्वलन शील पदार्थ लेकर ननिहाल उदयापुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर आया था जिसको सी. सी. टी. वी. फुटेज में  देखा जा सकता है। नौ मार्च 2025 को हुई घटना की पुलिस को सूचना मिलते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया सत्यम उर्फ आकाश दुबे की मृत्यु दिनांक 14.03.2025 को इलाज के दौरान लखनऊ में हो गई। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। वहीं पर सूत्रों द्वारा पता चला हैं कि मृतक योजना बनाकर किसी को फंसाने की नीयत से खुद पेट्रोल पंप से ज्वलन शील पदार्थ लेकर आया था। मृतक के पिता मुम्बई में ठेकेदारी करते हैं और उनका हाथ बटाने के लिए मृतक भी मुंबई गया हुआ था कि अपने परिवार से कुछ कहा सुनी कर वापस गांव आ गया ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen − eight =