चकिया/अम्बेडकरनगर
ज़िले के शिक्षा क्षेत्र भियांव अम्बेडकरनगर में स्थित राम अनुज भागीरथी देवी इण्टर कॉलेज चकिया में आने वाले 5 जनवरी को विज्ञान खेल कूद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई विद्यालयों के बच्चे शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इंट्री फ़ीस जमा कर इंट्री लेनी होगी जिसकी 2 जनवरी को अंतिम तिथि है। प्रतियोगिता की परीक्षा 5 जनवरी तथा परीक्षाफल तिथि 6 जनवरी है। इसमें शामिल बच्चे अपने प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। इस वृहद कार्यक्रम में कई विद्यालयों के बच्चे शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रितेश पांडेय तथा वहीं पर दूसरे दिन समापनकर्ता के रूप में छात्र नेता लखनऊ विश्व विद्यालय एवं जिला पंचायत सदस्य भियांव मध्य नीरज प्रताप सिंह रहेंगे। इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष पूर्व आनरी कैप्टन विदेश सेवा मण्डल सोमालिया (अफ़्रीका) से सेना मेडल से सम्मानित मुंशी राम चौहान जी, उपाध्यक्ष अजय कुमार DRDO , ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे।