शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ का आयोजन

0
7

जलालपुर अंबेडकरनगर:-

भियांव ब्लॉक के न्याय पंचायत बंदीपुर के प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में सोमवार को आयोजित शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास किया गया। एस0एम0सी0 अध्यक्ष  मोहम्मद रमजान की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल ना आने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ना और अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम सभा मिर्जापुर के सम्मानित  गीत कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया गया।  जीत कुमार सिंह द्वारा सभी अभिभावकों और ग्राम वासियों से अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनको नियमित रूप से विद्यालय भेजने और विद्यालय से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक हसन इमाम ने कहा कि परिषदीय विद्यालय आज भौतिक परिवेश और शैक्षिक गुणवत्ता दोनों में प्राइवेट विद्यालय से कम नहीं है। उन्होंने सामुदायिक सहभागिता पर जोर दिया। कार्यक्रम में एक विशेष पहल के तहत स्कूल अधिक आने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जगाने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार और शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। संगोष्ठी में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, पर्यावरण संरक्षण, नाटक, खेलकूद प्रतियोगिता, चित्रकला, भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम में शिक्षकों और स्थानीय सामुदायिक की सक्रिय भागीदारी देखी गई।मंच संचालन शिक्षक नीलम मौर्या द्वारा किया गया।विद्यालय प्रधानाध्यापक हसन इमाम ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ शैक्षिक विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया। उक्त अवसर पर  जीत कुमार सिंह, एसएमसी अध्यक्ष  मोहम्मद रमजान, प्रधानाध्यापक हसन इमाम, सहायक अध्यापक  नीलम मौर्या,  रीना यादव, शिक्षामित्र साधना सिंह,  सुमन देवी, आंगनवाड़ी  शारदा देवी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five + six =