सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होटल मालिक समेत 8 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 

0
1

बसखारी/अम्बेडकरनगर

अपराध एवं अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी नगर देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक 15 मई 2025 को समय करीब 02:25 बजे बसखारी कस्बे में जलालपुर रोड पर स्थित शान ए अवध होटल के कमरों से होटल मालिक सौरभ पटेल व मैनेजर मनीष कुमार वर्मा सहित कुल 8 नफर अभियुक्त को आपत्तिजनक स्थिति में कंडोम, शक्ति वर्धक दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया जिनकी जामा तलाशी में ₹21970, 6 मोबाइल फोन एक अदद टैब व एक अदद रजिस्टर बरामद हुआ इन लोगों के खिलाफ धारा 4, 5, 7, 8 अनैतिक व्यापार अधिनियम व 143, 144 व 3, 4, 5 सराय अधिनियम पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार सुदा अभियुक्त गण सौरभ पटेल पुत्र स्वर्गीय महेंद्र प्रताप वर्मा निवासी वार्ड नंबर 1 बसखारी थाना बसखारी जनपद अंबेडकर नगर उम्र करीब 25 वर्ष होटल मालिक, एवं मनीष कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय रामकवल वर्मा निवासी बज्दहिया पाईपुर थाना बसखारी जनपद अंबेडकर नगर उम्र करीब 29 वर्ष, फूलचंद पुत्र स्वर्गीय राजा राम निषाद निवासी रामडीह थाना बसखारी उम्र करीब 40 वर्ष, अमर कुमार पुत्र राम सुरेश निवासी राजेपुर घावा थाना कोतवाली अकबरपुर उम्र करीब 25 वर्ष, इंद्रसेन कनौजिया पुत्र राम सुवारथ निवासी बरसाईत थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर उम्र करीब 25 वर्ष को 6 पीस निरोध 6 अदद शक्ति वर्धक दवा का टेबलेट 6 मोबाइल फोन, 1 व एक अदद रजिस्टर बरामद किया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी नगर देवेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक बसखारी संत कुमार सिंह निरीक्षक संजय कुमार पांडे अपराध निरीक्षक थाना बसखारी कांस्टेबल अमित चौरसिया कांस्टेबल बृजेश यादव महिला कांस्टेबल शिबू यादव महिला कांस्टेबल नीरज उपाध्याय महिला कांस्टेबल रतन शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

 

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × two =