कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर में शारदा संगोष्ठी एवं अभ्युदय वार्षिक उत्सव संपन्न

0
0

*जलालपुर/ अंबेडकर नगर* कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर मे शारदा संगोष्ठी एवं अभ्युदय वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। गोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ नेता भाजपा एवं पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सभासद सुरेंद्र सोनी एवं सभासद गंजा बेचन पाण्डेय ने भी सरस्वती के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संगोष्ठी में संजीव मिश्रा ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए बच्चों की नियमित उपस्थिति पर विशेष जोर दिया और कहा कि इस के बिना विद्यार्थी के उद्देश्य को हासिल नहीं कर सकता। तत्पश्चात् नियमित उपस्थिति वाले तीन अभिभावकों को उत्साहित करने हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र वार्षिकोत्सव में आयोजित पोस्टर, सुलेख, क्विज़, भाषण, रंगोली प्रतियोगिता एवं इंग्लिश स्पीच में प्रथम, द्वितीय स्थान पर चयनित छात्राओं को सम्मानित किया गया। भाषण में फातमा जहरा , इंग्लिश स्पीच में युमना, क्विज़ में मैं,ऐमन, रंगोली में सलोनी, पोस्टर में उजमा , सुलेख प्रतियोगिता में बुशरा प्रथम स्थान पर रहीं। ऐ मेरी ज़मीं एक्शन आकर्षण का केंद्र रहा। सलोनी के देशभक्ति पर आधारित नृत्य ने भावविभोर कर दिया। सारे जहां से अच्छा गीत छात्राओं ने प्रभावित किया। मौके पर सुरेंद्र सोनी एवं सभासद गंजा बेचन पाण्डेय ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हेड मास्टर क्रांतियां स्कूल असरार अहमद ,सादात एज्दी, रुखसार अहमद,कफील अहमद,शमीम अख्तर,राम लाल ,लक्ष्मी देवी प्रशिक्षु शिक्षिका, लाली देवी, पार्वती,सिराज आदि नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।बच्चों में मिष्ठान एवं फल वितरण किया गया,अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापक डा मोहम्मद असद ने समस्त आगंतुकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार इंकलाब उर्दू राशिद अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार हिंदुस्तान नियाज़ तौहीद सिद्दीकी एवं रेस एक्सप्रेस के आशुतोष शर्मा को सम्मानित किया गया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two + nine =