प्राथमिक विद्यालय नत्थूपुर खुर्द में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
0

जलालपुर /अंबेडकर नगर।

मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय नत्थूपुर खुर्द भियांव अंबेडकर नगर में शारदा संगोष्ठी एवं भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ।छात्र,छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।गीत संगीत और नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेलकूद प्रतियोगिता में भी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का उत्साह बढ़ता है।विद्यालय प्रधानाध्यापक अरशद कमाल ने स्कूल न आने वाले बच्चों के अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का आग्रह किया। एसएमसी अध्यक्ष सीमा मौर्या ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा को सराहा और कहा कि इन्हें बस अवसर की जरूरत है।कार्यक्रम में शिक्षा के प्रति रुचि जगाने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार और शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ जफर अब्बास,सपना कुमारी,प्रतिमा सिंह, प्रियंका मौर्या,रामावती देवी,रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, अनीता देवी, बृजबाला,विमला,गीता देवी, नर्मदा देवी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one + seven =