कटका/ अंबेडकरनगर
पीआरडी जवान ने एस आई के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाये थे। कटका थाना में तैनात पीआरडी जवान चंद्रिका प्रसाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि 9 मई 2025 को ड्यूटी रात लगभग 9:00 मुंडेहरा लगी थी मुंडेहरा जाने से पहले मुझे कार्यालय के आदेश के अनुसार पीड़ित के मेडिकल हेतु व्यक्तियों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव लेकर गया और वहां पर पहुंच कर मेडिकल करवा रहा था की रात्रि लगभग 1:30 बजे सेकंड मोबाइल लेकर उप निरीक्षक अरविंद सिंह मेरे पास पहुंचे और हमें अपने साथ चलने को कहा है सेकंड मोबाइल के साथ गस्त हेतु मुझे जबरन बैठा लिए मेरे साथ मुंडेहरा चेक किया गया इसके बाद रफीगंज लगभग 2:00 बजे पहुंचे दरोगा शराब के नशे में मुझे टोपी लगाने को कहा अपनी टोपी अस्पताल में भूल गया इसी बात को लेकर मां बहन के भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए थप्पड़ से मारे पीटे और नौकरी से निकलवा देने की धमकी भी दीए। इस संबंध में यस आई अरविंद सिंह ने बताया कि पी आर डी जवान द्वारा लगाया गया आरोप झूठा है। मेरी दवा चल रही है तीन बार कोमा में भी जा चुका था जिसके चलते शराब को पिछले चार साल से हाथ तक नहीं लगाया हूं मेरे डाक्टर से भी पूछ सकते हैं। उन्होंने बताया कि उस दिन रात गस्त के लिए निकलना था। मेरे साथ कोई हमराही नहीं था जिसके लिए ऑफिस के लोगों से कहा गया ऑफिस के लोगों ने मुझे मारपीट के एक मामले में पक्ष विपक्ष के 8 लोगों को अलग अलग दो पी आर डी जवान रात में मेडिकल के लिए गए हैं वहां से एक पी आर डी जवान को ले लेने के लिया कहा गया और भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद को लेकर गस्त को बढ़ा दिया गया था आला अधिकारियों को क्षेत्र में तैनाती की सूचना फोटो के साथ करनी थी जिसके फल स्वरूप कैप लगाने को कहा कि कैप भी नहीं लगाए हो और लाठी भी नहीं लिए हो ऐसी दसा में रात का समय है कैसे ड्यूटी होगी और अधिकारियों को क्या जवाब दिया जाएगा। और मैं प्यार से पीठ पर थपथपाते हुए कहा कि चलो कैप लगा लो। हमारे हमराही है हम क्यों इस तरह से करेंगे जो मेरे साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलते हैं। सी सी टीवी कैमरा चेक कर लिया जाय जांच कराया जाय जिसकी गलती हो उसके खिलाफ कार्यवाही किया जाए। ऐसे में आरोप लगाना गलत है। बहरहाल इस मामले की जांच उच्च अधिकारियों द्वारा की जा रही है जल्द ही सही गलत से पर्दा उठेगा।