निकाह का झांसा देकर संबंध बना कर जबरन गर्भपात कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
40

अम्बेडकर नगर: थाना हंसवर क्षेत्र में एक युवती से निकाह का झांसा देकर संबंध बनाने और गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी मोo समद पुत्र अब्दुर्रहमान निवासी भूलेपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना हंसवर पुलिस टीम ने गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 57/25 धारा 69/89 बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को 8 अप्रैल 2025 को रंगेय राघव स्कूल से मैंदी घाट जाने वाली रोड के पास स्थित बाग के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी पर आरोप है कि उसने वादी मुकदमा / पीड़ित को निकाह का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने पर उसे जबरन गर्भपात के लिए मजबूर किया। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरक्षक विजय कुमार सोनी और कांस्टेबल धीरज कुमार शामिल रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × four =