हंसवर /अम्बेडकरनगर
अबेडकरनगर के हंसवर थाने में 23 अगस्त को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने की। इस अवसर पर ग्रामीण अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे और फरियादियों ने अपने भूमि विवाद से जुड़े दो प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। इसके बाद थाना प्रभारी ने इन शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लिया और मामलों के निस्तारण के लिए दोनों प्रार्थना पत्र क्षेत्रीय लेखपाल को सौंप दिया। उन्होंने लेखपाल को निर्देश दिए कि वे इन मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करें और न्याय सुनिश्चित करें। इस अवसर पर राजस्व विभाग के क्षेत्रीय लेखपाल भी मौजूद रहे। उन्होंने थाना प्रभारी के साथ मिलकर शिकायतों का निस्तारण करने के लिए काम किया। थाना प्रभारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समाधान करना और उनकी शिकायतों का निस्तारण करना है। यह कार्यक्रम जिले के सभी थानों में आयोजित किया गया, जिसमें आम जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए विशेष प्रयास किए गए। थाना प्रभारी ने कहा कि वे आम जनता की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए हमेशा तैयार हैं। इस दौरान पर फरियादियों ने थाना प्रभारी और लेखपाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं। यह कार्यक्रम आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।