पुराने ग्राम प्रधान द्वारा कराए कार्यों को दिखा कर वर्तमान ग्राम प्रधान ने निकाले लाखों रुपए आरोप

0
30

अम्बेडकरनगर।

जलालपुर ब्लॉक क्षेत्र में सरकारी धन के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि ज्योतिपुर समईसा ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत अधिकारी से मिलकर बिना काम कराए ही लाखों रुपये की धनराशि निकाल ली गई। कागजों में कार्य पूर्ण दिखाकर भुगतान करा लिया गया, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिन कार्यों के नाम पर भुगतान दिखाया गया है, वे कार्य पुराने ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया है इससे सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं। मामले की जानकारी सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।ग्रामीणों ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एक ही योजनाओं का बंदरबांट नहीं हुआ है बल्कि कई ऐसे मामले हैं जिनका ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी फिलहाल मामले की जांच की बात कह रहे हैं। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आने की बात कही जा रही है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें