मृतक राजकमल को रुपया न देना पड़े इसके लिए कराई हत्या पुलिस मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार हथियार भी बरामद 

0
0

अम्बेडकरनगर

थाना जैतपुर व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना जैतपुर अंतर्गत राज कमल यादव उर्फ बंटी की हुई हत्या का सफल अनावरण । पुलिस मुठभेड़ में 01 नफर अभियुक्त व 03 नफर अन्य अभियुक्त कुल 04 गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जनपद अम्बेडकरनगर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी जलालपुर /आलापुर के नेतृत्व में थाना जैतपुर व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना जैतपुर अंतर्गत राज कमल यादव उर्फ बंटी की हुई हत्या का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड़ में 01 नफर अभियुक्त व 03 नफर अन्य अभियुक्त कुल 04 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया। बीते 06.11.2025 को वादिनी तारा यादव पत्नी स्व0 राम जी निवासिनी ग्राम हाँसापुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ की लिखित तहरीर के आधार पर विपक्षी 01.काली प्रसाद जायसवाल पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी ग्राम अहरौला थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, राम सिंह उर्फ बड़े टिल्लू पुत्र राम अजोर यादव, अवनीश यादव पुत्र सतगुरू दयाल यादव निवासीगढ़ ग्राम हाँसापुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, पंकज गिरी पुत्र रवीन्द्र गिरी निवासी ग्राम विशुनपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के द्वारा वादिनी के पुत्र राज कमल यादव उर्फ बंटी की रुपयों के लेने-देन के कारण ग्राम तिघरा थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर इंटर कॉलेज के पास ह्त्या कर देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-235/2025 धारा-103(1) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था।अभियुक्तों की गिरफ्तारी/तलाश हेतु थाना जैतपुर में पुलिस टीम गठित की गई थी। दिनांक 09.11.2025 को नामजद अभियुक्त अवनीश यादव की गिरफ्तारी की गई । उसके द्वारा पूछताछ में घटना में नामजद अभियुक्तों के अतिरिक्त 03 अन्य अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र मानसिंह यादव निवासी ग्राम सुन्दर नगर सहराजा थाना पवई जनपद आजमगढ़, शिवम कुमार पुत्र सोभनाथ निवासी ग्राम डडिया थाना पवई जनपद आजमगढ़, सत्येन्द्र यादव उर्फ छोटू पुत्र रामचन्दर यादव निवासी ग्राम करमुल्लापुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर का शामिल होना बताया।  दबिश/गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में थाना जैतपुर व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकाश में आए घटना में शामिल अभियुक्त सत्येन्द्र यादव उर्फ छोटू पुत्र रामचन्दर यादव निवासी ग्राम करमुल्लापुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09.11.2025 को घेराबंदी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया गया । अभियुक्त द्वारा पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई, जिसमें पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ में फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी। जिसको तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी भियांव भेजा गया । अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 01 अदद आलाकत्ल देशी पिस्टल .32 बोर,02 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई थी आज दिनांक 10.11.2025 को सुबह पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त प्रदीप यादव, शिवम कुमार को गिरफ्तार किया गया ।

मृतक राजकमल उर्फ बंटी द्वारा पूर्व में काली प्रसाद जायसवाल पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी ग्राम अहरौला थाना अहरौला जनपद आजमगढ़,राम सिंह उर्फ बड़े टिल्लू पुत्र राम अजोर यादव को जमीन बेचने की बात प्रकाश में आई परंतु काली प्रसाद व राम सिंह द्वारा राजकमल को पैसा नहीं दिया गया । मृतक राजकमल जब पैसा माँगता था तो इनके द्वारा टाल दिया जाता था और पैसा ना माँगने के लिए राजकमल को धमकी दी जाती थी । पैसा ना देना पडे इसके लिए राम सिंह उर्फ बड़े टिल्लू व काली प्रसाद द्वारा राजकमल को जान से मारने की योजना बनाई गई। राम सिंह / काली प्रसाद द्वारा अविनाश यादव व पंकज गिरी को राजकमल की हत्या के लिए 02 लाख रुपये का लालच दिया । राजकमल को राम सिंह उर्फ बड़े टिल्लू व काली प्रसाद से विवाद के चलते जान का खतरा महसूस हो रहा था जिसके कारण राजकमल अविनाश यादव से पिस्टल की व्यवस्था के लिए कहा । इसके बाद अविनाश यादव व पंकज गिरी द्वारा अपने 03 साथियों प्रदीप यादव, शिवम कुमार व सत्येन्द्र यादव उर्फ छोटू को राजकमल को मारने की योजना में शामिल किया तथा प्रदीप यादव, शिवम कुमार व सत्येन्द्र यादव उर्फ छोटू को पहले से ही तिघरा थाना जैतपुर में जंगल में भेज दिया था । उसके बाद अविनाश यादव व पंकज गिरी राजकमल उर्फ बंटी यादव को पिस्टल खरीदवाने के बहाने तिघरा जंगल के पास ले गए और वहाँ पर अविनाश यादव, पंकज गिरी, प्रदीप यादव, शिवम कुमार व सत्येन्द्र यादव उर्फ छोटू ने राजकमल उर्फ बंटी की गोली मारकर हत्या कर दिए ।

*गिरफ्तारशुदा अन्य अभियुक्त का विवरण-*

01.अविनाश उर्फ अवनीश यादव पुत्र सतगुरू दयाल यादव नि0ग्राम हासापुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ ।

02.प्रदीप यादव पुत्र मानसिंह यादव नि0ग्राम सुन्दर नगर सहराजा थाना पवई जनपद आजमगढ़ ।

03.शिवम कुमार पुत्र सोभनाथ नि0ग्राम डडिया थाना पवई जनपद आजमगढ़ ।

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में जैतपुर एसओ टी के आजाद, उ0नि0 प्रफुल्ल यादव, उ0नि0 रूपेश सिह, उ0नि0 संजय सिंह, उ0नि0 अमित साहू, म0का0 काजल सिंह* स्वाट सर्विलांस टीम इस्पेक्टर संजय पाण्डेयउ 0नि0 प्रभाकान्त तिवारी, उ0नि0 विनोद कुमार यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 + fifteen =