अम्बेडकर नगर: कड़ाके की ठंड के बीच जरूरत मंदों को राहत देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आज तहसील टांडा के ग्राम अवसानपुर माझा में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में गरीब,असहाय और जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा के अनुरूप सभी उप जिलाधिकारियों और अधिशाषी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने करने का निर्देश दिया कि कोई भी जरूरतमंद ठंड से पीड़ित न रहे । उन्होंने चिंहित स्थलों पर नियमित अलाव की व्यवस्था और आश्रय स्थलों पर साफ – सफाई की तथा ठंड से बचाव की सभी सुविधाओं को बनाए रखने के भी आदेश दिए। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉo सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी टांडा, तहसीलदार टांडा, थानाधक्ष और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने स्वयं वृद्धजनों और अन्य जरूरतमंदो को कम्बल प्रदान किए। कम्बल मिलने पर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
ठंड से राहत के लिए जिलाधिकारी ने जरूरत मंदों को बांटे कम्बल
In