नेवादा/अम्बेडकरनगर
अम्बेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के गोपरी चांदपुर सिंहीपुर निवासी राम बचन पाण्डेय पुत्र रमा शंकर पाण्डेय ने अपने गुम हुए पुत्र के बारे में थाने में तहरीर देकर पुलिस से मदद करने की गुहार लगाई है उनका पुत्र जोकि मन्द बुद्धि का है जिनका नाम सुजीत कुमार पाण्डेय पुत्र रामबचन पाण्डेय रंग सांवला चेहरे पर मुंहासे का दाग उम्र लगभग 22 वर्ष है जिनका पहनावा टोपी वाला जैकेट और लोअर तथा हवाई चप्पल पहने हुए हैं गुमशुदा की दिमागी हालत अच्छी नहीं है जो 2 जनवरी 2025 को घर से कहीं निकल गए जिनका कुछ पता नहीं चल रहा है जिनकी गुमशुदगी की सूचना थाना जैतपुर जिला अंबेडकर नगर को दे दी गई है उन्होंने पुलिस के साथ साथ समस्त क्षेत्र वासियों से निवेदन किया है कि गुमशुदा सुजीत कुमार पाण्डेय अगर कहीं दिखाई पड़ते हैं तो इसकी सूचना मोबाइल नंबर 89 53 81 99 11 या 87 26 43 13 79 पर दे या थाना अध्यक्ष मोबाइल नंबर 94 54 40 2873 थाना जैतपुर अंबेडकरनगर को अवश्य सूचित करें। पुत्र की तलाश में पूरा परिवार दुःख से चिंतित है।