11वीं पुण्यतिथि पर मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज के संस्थापक को किया गया याद

0
72

जलालपुर अंबेडकर नगर:- मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय मौलाना शफीक अहमद कासमी की 11वीं पुण्यतिथि मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज के संस्थापक, जलालपुर नगर की प्रसिद्ध एवं बहुचर्चित उर्दू बाजार के जनक, महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपना संपूर्ण जीवन न्योछावर करने वाले महान शिक्षाविद,समाज सुधारक,उर्दू साहित्य के सुप्रसिद्ध लेखक,रचनाकार,प्रखर वक्ता,गरीबों के मसीहा, असाधारण व्यक्तित्व के धनी, स्वर्गीय मौलाना शफीक का जलालपुर की अदबी और इल्मी जमीन पर 11 साल पहले 19 दिसंबर 2013 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।कई शिक्षण संस्थाओं की नींव की ईट,आलिमेदीन,धर्म विशारद मौलाना शफीक अहमद कासमी की पुण्यतिथि पर मौलाना के हाथों कायम किए गए मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज जलालपुर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कुरान खुवानी,पौधारोपण समेत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौलाना यूं तो पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के राजेपुर गांव में 10 अप्रैल 1949 को पैदा हुए लेकिन उनकी परवरिश जलालपुर में हुई जहां की अदबी और समाजी फिजा ने उन्हें हिंदुस्तान में मशहूर कर दिया। जलालपुर के “मदरसा करामतिया दारुल फैज़”में शिक्षा देते हुए मौलाना ने अपनी 63 वर्षीय वर्षीय जिंदगी में दर्जन भर से अधिक मजहबी किताबें भी लिखी।उनकी लिखी किताबों में ईमानी तकरीरें, हरमैन तक, निजामत और खिताबत सीखिए, चमन नाम की पुस्तकें शामिल हैं।इतना ही नहीं मौलाना शफीक अहमद कासमी की लिखी किताब “हमारा दीन”को कई मदरसों ने अपने कोर्स में भी शामिल कर लिया जो आज तक पढ़ाई जाती है।अपने कारनामों और सामाजिक खिदमात की वजह से वह रहती दुनिया तक याद किए जाते रहेंगे।विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने कहा कि कमजोर वर्ग के प्रति उनके मन में गहरी संवेदना थी।उन्हें समाज के विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए उन्होंने हमेशा शिक्षा को प्राथमिकता दी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना नजीबुल्लाह साहब ने स्वर्गीय मौलाना शफीक अहमद कासमी के जीवन वृतांत पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए शिक्षा के प्रचार प्रसार एवं सामाजिक जीवन से जुड़े तमाम संस्मरणों को साझा किया।जनाब मास्टर इसरार अहमद साहब प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय चिलवानियाँ ने स्वर्गीय मौलाना शफीक अहमद कासमी को शिक्षा की अलख जगाने वाला युग पुरुष बताया।उक्त अवसर पर वार्षिक परीक्षा में टॉप करने वाली मेधावियों छात्राओं को मौलाना शफीक अहमद कासमी अवार्ड से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन जनाब मास्टर असरार अहमद साहब ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने किया। प्रधानाचार्या गुलिस्तां अंजुम, सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद, विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक जमशेद इकबाल,पैगाम फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद जमाल, हाजी इरफान अहमद,मास्टर अबुल कलाम,शाहकार आलम, गोविंद कन्नौजिया,मरगूब अहमद, अतीकुरहमान, आमिना खातून,शेर अब्बास,गौरव कुमार,सानिया सिराज, हमना मरियम,फरहीन फातमा, हेरा फातमा,किरन देवी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × five =