*जलालपुर/अम्बेडकर नगर*। श्री रामलीला सांस्कृतिक समिति, गल्ला मंडी द्वारा आयोजित भव्य रामलीला कार्यक्रम ने भक्तिमय महौल उत्पन्न कर दिया। राम-केवट संवाद के माध्यम से भक्ति और कर्तव्य के उस अनूठे संगम को दर्शाया गया, समिति अध्यक्ष श्री संदीप अग्रहरि ने मंच पर मानस गंगा प्रियंका पांडेय का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, जिन्होंने रामचरितमानस के प्रमुख प्रसंगों की कथा वाचन से श्रोताओं के हृदय में श्रीराम के प्रति अनन्य भक्ति का संचार किया।मानिक चंद सोनी, सोनू गुप्ता,विकाश निषाद, सोनू गौड ने श्रीराम दरबार की भव्य आरती उतारी.श्री रामलीला सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव मिश्र की अध्यक्षता में राम-सुग्रीव मित्रता, रामसेतु निर्माण और अंगद-रावण संवाद जैसे प्रसंगों का इतना जीवंत मंचन हुआ कि दर्शक स्वयं को रामायण काल में पहुंचा हुआ महसूस करने लगे। रामचंद्र जयसवाल, राधेश्याम शुक्ल, कृष्ण गोपाल गुप्त, केशव श्रीवास्तव, अरुण मिश्र, सुशील अग्रवाल, अतुल जयसवाल,दिलीप यादव सहित सदस्यों ने श्रीराम के जयकारों के साथ भक्ति-भाव का संचार किया। श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सोनी के निर्देशन में मां दुर्गा की नगर में भव्य झांकी निकाली गई, आनंद मिश्र, दीपचंद सोनी ने व्यस्था की कमान संभाली. धर्मरक्षा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री दिशांत गुप्ता द्वारा माता रानी के रूप में सजी कन्या महिलाओं को श्रृंगार सामग्री और साड़ी भेंट दी,व्यापारी मनीष सोनी और पीयूष सोनी फल वितरित किया. समाज में सेवा-भाव की अद्भुत मिसाल कायम हुई। अध्यक्ष रोहित गुप्ता और उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता द्वारा मालीपूर रोड पर आयोजित भव्य माता जागरण और भंडार कार्यक्रम ने पूरे वातावरण में भक्ति की सुमधुर लहर बहा दी.
रामलीला के भव्य मंचन ने बढ़ाया नगर की भक्ति-धारा का मान, भक्त हुए भावविभोर
In