हंसवर/ अम्बेडकरनगर
जिले के हंसवर हुसैन बाद ग्रामीण बैंक के सामने गली में नाली सफ़ाई न होने के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। नाली कचरों से जाम है जिससे मच्छरों के काटने व अन्य गम्भीर बिमारियों का खतरा बना हुआ है। जबकि पास में बैंक भी है लोगों का आना जाना लगा रहता है।
इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान से दूरभाष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक ही सफ़ाई कर्मी है गांव बड़ा है तथा नाली के किनारे जिन लोगों का मकान है उन लोगों द्वारा घर बनवाने पर ट्रैक्टर टाली से नाली टूट जाती है और उनसे शिकायत करने पर नहीं सुन रहे हैं इसके सम्बन्ध में करीब एक महीना हो गया है लेकिन गांव के लोग जिसका किनारे घर है वो कचरे को नाली में ही फेक देते हैं।
सुफियान की रिपोर्ट
In