खलासी कंडक्टर व ड्राइवर ने मिलकर बैग में रखे सारे जेवरात किया चोरी पीड़िता का आरोप

0
1

नेवादा /अम्बेडकरनगर

जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आशापार निवासिनी शर्मिला तिवारी पत्नी बलराम तिवारी ने जैतपुर थाने में दिए तहरीर में बताया कि कल 7 मई 2025 को मेरी पुत्री अंशिका समय करीब एक बजे दिन में अपनी ट्रॉली बैग में अपना कपड़ा तथा अपना जेवर सोने का हार, सोने का मांग टीका, सोने का कान का झाला, सोने की नाथिया व सोने की अंगूठी तथा चांदी का पावजेब रखकर नरौली आज़मगढ़ बस स्टैंड से एस. बी. एस. बस पर बैठने गई। जिसका नंबर यूपी 50 AT 1498 पर बैठने गई बस के पास पहुंचने पर बस पर तैनात खलासी अंशिका के पास आकर अंशिका का बैग लेकर बस के डिग्गी में बैग रखकर अंशिका को बस की सीट पर बैठा दिया लगभग 45 मिनट बस सवारी के लिए वहां खड़ी रही और मेरी पुत्री बस में बैठी थी इस बीच बस पर तैनात खलासी बस कंडक्टर व ड्राइवर की मिली भगत से अंशिका के बैग का ऊपरी भाग पर बना थैला का चैन खोल कर बैग़ के नीचे वाली थैली फाड़कर उसमें रखा अंशिका का समस्त जेवर चोरी कर बैग का चैन बंद कर दिए। अंशिका नेवादा बाजार में बस से उतरकर जब अपने गांव आशापार गई और किसी सामान के लिए बैग खोली तो देखी की बैग में रखा जेवर नहीं है बैग से जेवर चोरी करते समय विपक्षी की उंगली कट गई है जिससे खून निकला है जो बैग में लगा है। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता ने जैतपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में जैतपुर थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen − 9 =