राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर अंतर्राष्ट्रीय कला साधक मुकेश मधुर के बांसुरी वादन के साथ हुआ समापन

0
22

बंदीपुर/अंबेडकरनगर।* रामहित लछिमन स्मारक महिला महाविद्यालय बंदीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर अंतर्राष्ट्रीय कला साधक मुकेश मधुर के बांसुरी वादन के साथ समापन हो गया। इस दौरान छात्राओं को राष्ट्र के विकास के लिए स्वयं सेवा की सीख के साथ संगीत और कला की बारीकियां समझने का अवसर मिला। समापन समारोह की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय बांसुरी वादक मुकेश मधुर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया। मुख्य अतिथि श्री मधुर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्य कभी समाप्त नहीं होता। क्योंकि राष्ट्र की सेवा की योजना निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत को ध्यान में रखकर हमें हर पाल समाज सेवा में तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष तिलकधारी प्रजापति ने कहा कि योजनाबद्ध ढंग से राष्ट्र की सेवा करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना है। उन्होंने शिविर में सीखे गए अनुशासन सेवा और समर्पण का लाभ दूसरों को दिलाने पर जोर दिया। अंत मे मुख्य अतिथि ने शिवरार्थियों को बांसुरी पर शंख बजा कर भजन गाकर आशीर्वाद दिया। छात्राओं ने शिक्षा दहेज अंधविश्वास पर नाटक गीत व भाषण प्रस्तुत किया। शिवांगी प्रजापति, अंतिमा, मानसी, खुशबू, नीतू, अंशिका ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुक्त कर लिया। प्राचार्य अवधेश कुमार, प्रबंधक श्रीदत्त विद्यार्थी, उप प्रबंधक राम निहोर प्रजापति, प्रवक्ता अनुपम सिंह, अनुपम प्रजापति ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेविका अंतिम प्रजापति ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितु वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में छोटे लाल निषाद, रामवृक्ष, मंगलेश्वर देव प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two + 15 =