राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज में लगा गंदगी का अंबार दूषित पानी पीने के लिये बच्चे हुए मजबूर कभी भी नन्हे बच्चों को लग सकता है इलेक्ट्रिक शॉर्ट

0
3

भियांव/ अम्बेडकरनगर

शिक्षा क्षेत्र भियांव अम्बेडकरनगर के ईंधना ग्राम पंचायत में बने विद्यालय पं दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज ईंधना में पूरे विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जगह जगह घास उगने से मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है। इसके साथ साथ पूरे विद्यालय परिसर में सफाई बिल्कुल नहीं कराई जा रही है।फोर्थ क्लास के कर्मचारी प्रिंसिपल रूम में बैठ कर मोबाइल चलाने में व्यस्त नजर आए। बच्चों ने बताया कि जो फोर्थ क्लास के कर्मचारी हैं प्रिंसिपल साहब के साथ साथ रहते हैं जितना कहते हैं उतना ही करते हैं। और प्रिंसिपल से दूषित पानी को सही कराने के लिए कहते हैं तो टाल देते हैं। वहीं पर ग्राउंड जीरो पर देखने पर पता चला कि बेसिन में गंदा पानी कई हफ्तों से भरा पड़ा है। शौचालय भी साफ नहीं है। कई इलेक्ट्रिक बोर्ड टूटकर लटका हुआ मिला जिससे बच्चों को कभी भी इलेक्ट्रिक शॉर्ट लग सकता है। जिसके फल स्वरूप इस विद्यालय में बच्चों को एडमिशन लेने की रुचि कम हो गई है। कुछ बच्चे तो दूसरे के घर जाकर अपनी प्यास बुझाते नजर आए। सरकार कितना भी पैसा खर्च कर बच्चों के भविष्य को संवारने में लगे लेकिन जिम्मेदार लोग उस पर पलीता लगा दे रहे हैं। इस सम्बन्ध में जब प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मिस्त्री नहीं मिल रहे हैं जबकि बच्चों का कहना है कि महीनों हो गए लेकिन दूषित पानी का सही इंतजाम नहीं किया गया है। पत्रकार के सवाल पर अगर आपके घर का इस तरह से दूषित पानी होता तो कितने दिन में सही करवाते तो प्रिंसिपल ने कहा कि महज एक से दो दिन या एक दिन में ही हैंडपंप सही हो जाता। क्योंकि उकने घर की बात है। लेकिन इन बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं। चाहे बच्चों को इलेक्ट्रिक शॉर्ट लगे या दूषित पानी पीने से बीमार हो जाएं प्रिंसिपल को कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां तक कि रसोईयों ने बताया कि इसी पानी से बच्चों के लिए भोजन भी बनता है। अगर बच्चों को दूषित पानी पीने से गंभीर बीमारी के साथ साथ इलेक्ट्रिक शॉर्ट लगता हैं तो जिम्मेदार कौन होगा ये बड़ा सवाल है?

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight − seven =