*जलालपुर/ अंबेडकर नगर* जलालपुर बसखारी रोड पर लकी रेस्टोरेंट के सामने लगे बड़े ट्रांसफार्मर से हादसे का अंदेशा है l लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर के चारों ओर सुरक्षा जाली नहीं लगाई गई जिसके कारण हर समय हादसे का डर बना रहता हैl मालूम हो कि जलालपुर बसखारी मार्ग पर हर समय आवागमन जारी रहता है l ट्रांसफार्मर मुख्य सड़क के किनारे स्थित है जहां हमेशा फल विक्रेताओं ठेला चालकों और दुकानदारों की वजह से भारी भीड़ रहती है इसके दृष्टिगत हादसे की आशंका बनी रहती हैl सूत्रों से मालूम हुआ है कि ट्रांसफार्मर अक्सर सपार्किंग करता है जिससे आसपास के लोगों में भय व्याप्त है l स्थानी दुकानदारों का कहना है कि इस गंभीर समस्या की सूचना कई बार विद्युत विभाग को दी गई लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गईl लोगों ने प्रशासन से अपेक्षा की है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर के चारों ओर सुरक्षा जाली लगवाई जाए इसकी नियमित जांच कराई जाए ताकि संभावित दुर्घटना को डाला जा सके l
मुख्य सड़क पर लगे ट्रांसफार्मर में जाली न लगने से बड़ा हादसा होने का अंदेशा बिजली विभाग बेखबर
In