*राम शकल,संवाददाता*
आलापुर/अम्बेडकर नगर: हंसवर मकरही मुख्य मार्ग पर मनेरीपुर गाँव के पास मेन सड़क के किनारे बालू भण्डारण का कार्य किया जा रहा है। अत्यधिक बालू भण्डारण के कारण मेन सड़क पर आ जाने के कारण दो पहिया / चार पहिया वाहन एवं राहगीरों को आने जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अत्यधिक बालू रोड आने से धूल मिट्टी एवं बालू के कण आँखों में जाने से दुर्घटना का सबब बना रहता है। क्षेत्र के लोगों में इसको लेकर बड़ा व्यापक रोष है ।लोगों की माँग है कि बालू भण्डारण को रोड के किनारे से हटाकर कहीं और किया जाय।
In