कड़ाके की ठंड में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं

0
99

नेवादा/ अम्बेडकरनगर

सरकार जनता के हित में कितना भी कुछ कर ले लेकिन संबंधित अधिकारी उस पर पलीता लगा दे रहे हैं। सिर्फ कागजों में सारे काम हो रहे हैं। धरातल पर देखा जाए तो ठंड से बचने के लिए अलाव जलाने की लकड़ी भी दातून की तरह संबंधित अधिकारी .. बा जा रहे हैं। कंपकपाने वाली कड़ाके की ठंड में ब्लॉक भियांव क्षेत्र में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। लोग ठिठुरते हुए नज़र आए। चैनपुर बाज़ार, बंदीपुर, नेवादा, पैकौली बाज़ार, थाने के सामने रामगढ़ रोड सहित अन्य जगह अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है। पूर्व प्रधान पैकौली बाज़ार मुन्ना सिंह ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में हर प्रकार की सुविधा दे रही है लेकिन धरातल पर लाने वाले लोग सरकार को बदनाम करने में लगे हैं। लोग ठंड से परेशान हैं। मनोज कुमार अग्रहरी मंत्री विश्व हिंदू परिषद भियांव प्रखंड नेवादा ने बताया कि अलाव की व्यस्था न होने से दुकानदार से लेकर राहगीर सब ठंड से परेशान हैं दुकानदारों की बिक्री कम हो गई है। ठंड से बचने के लिए लोगों के लिए किसी मोड़ पर भी अलाव की व्यस्था नहीं की गई है। वहीं पर दूरभाष से उपजिलाधिकारी जलालपुर से इस सम्बन्ध में बात हुई तो उन्होंने बताया कि नेवादा में जनता इण्टर कॉलेज के सामने व बंदीपुर मोड़ नेवादा में अलाव की व्यस्था है। लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। और सवाल पूछने पर उपजिलाधिकारी जलालपुर से बात करने पर लगा कि इस सम्बन्ध में किस किस जगह अलाव जलाया जा रहा है कोई जानकारी नहीं है? वह दूसरों से पूछते नज़र आए। उपजिलाधिकारी जलालपुर को पता ही नहीं है अलाव जल रहा है या नहीं?

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ten − 7 =