ट्रक और पिकअप में हुई जोरदार टक्कर, ट्रक चालक सहित तीन बच्चे भी गम्भीर रूप से घायल

0
8

*अम्बेडकरनगर* । जिले के बसखारी थाना अन्तर्गत एक पिकअप तथा एक ट्रक में जोरदार भिड़ंत ट्रक हुआ जहां चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया है। पिकअप को चला रहे महेंद्र कुमार तथा उनके साथ तीन बच्चे एक बच्चे का नाम मीनाक्षी, दूसरे बच्चे का नाम शिवानी तथा लड़के का नाम रितेश तीनों बच्चों का इलाज आशुतोष हड्डी अस्पताल में चल रहा है। वहीं चालक को सीएससी अस्पताल बसखारी में भर्ती कराया गया। महेंद्र कुमार के नाजुक हालत के चलते उन्हें महामाया मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया मामला अंबेडकर नगर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 233 खेमपट्टी गांव के निकट श्याम इंडस्ट्रीज के सामने का है जहां देर शाम को महेंद्र कुमार अपनी पिकअप से एक गाय को लेने गए थे, कि अचानक ट्रक ने पिकअप को साइड मार दिया और पिकअप गाय समेत खाई में चली गई जिससे पिकअप में बैठे बच्चे समेत चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × two =