यह मंदिर श्रद्धा और विश्वास का प्रमुख केंद्र बना, परंपराएँ और धार्मिक आस्था हर वर्ष हज़ारों श्रद्धालुओं को करतीं हैं आकर्षित

0
38

*अंबेडकर नगर: साबुकपुर के 500 वर्षीय दुर्गा मंदिर में अष्टमी-नवमी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब*

बसखारी /अंबेडकर नगर। ग्राम सभा साबुकपुर स्थित माँ दुर्गा का प्राचीन मंदिर, जो लगभग 500 वर्ष पुराना माना जाता है, अष्टमी और नवमी के पावन अवसर पर आस्था का केंद्र बना रहा। मंदिर परिसर में स्थित मिट्टी की चौरी श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत जागृत और चमत्कारी मानी जाती है। मान्यता है कि यहाँ सच्चे मन से की गई हर मन्नत माँ दुर्गा पूर्ण करती हैं।विशेष परंपराएँ निभाई गईं अष्टमी के दिन माँ दुर्गा को नए वस्त्र चढ़ाए गए, वहीं नवमी के दिन श्रद्धालुओं ने देशी घी की चावल की पूरी अर्पित की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य हवन का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।दूर-दूर से पहुँचे श्रद्धालु टांडा ही नहीं बल्कि आसपास के 2–4 जिलों से भी भक्तगण यहाँ दर्शन करने पहुंचे। पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल छाया रहा।गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति आयोजन के दौरान कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से –हंसवर स्टेट के राजा कुंवर नरेंद्र मोहन (संजय सिंह)बसखारी ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह भाजपा नेता दुर्गा प्रसाद सिंह, पंकज सिंह, अमित सिंह भाजपा हंसवर पूर्व मंडल अध्यक्ष सुग्रीम कन्नौजिया मंडल अध्यक्ष स्वदेश कुमार गौतम, महामंत्री अनूप गोस्वामी, वीरू कन्नौजिया समिति व्यवस्थापक रोहित कुमार सिंह, बबलू सिंह, अंशु सिंह, अभय कुमार सिंह जल्लापुर प्रधान प्रदीप सिंह, अभिषेक सिंहतथा अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।आस्था का केंद्र स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आने वाले भक्तों के लिए यह मंदिर श्रद्धा और विश्वास का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। यहाँ की परंपराएँ और धार्मिक आस्था हर वर्ष हज़ारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती हैं।

राम सकल की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 1 =