भूलेपुर/हंसवर अम्बेडकर नगर
दिनांक 09/01/2025 को संविदा कर्मी शिवा मिश्रा भूलेपुर में नशे की हालत में ड्यूटी करता हुआ पाया गया ऐसा आरोप भूलेपुर निवासी त्रिभुवन ने लगाया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो की पुष्टि केमास न्यूज नहीं करता। मामला भूलेपुर चकिया का है यहां पे ओटीएस में रजिस्ट्रेशन में आई दिक्कत का सामना कर रहे तमाम उपभोक्ता। ऐसे में अगर इस तरह बिजली कर्मी उपभोक्ताओं को परेशान करेंगे तो सरकार की क्या क्षवि सामने आएगी। संविदा कर्मी से संपर्क किया गया तो वो बड़े ही असभ्य भाषा का प्रयोग करने लगा। उपभोक्ता त्रिभवन की बिल 451 रुपए आई जिसको वो जमा कर दिया , फिरभी शिवा मिश्रा ने उनकी लाइन काट दिया।लेकिन ओटीएस में आई गड़बड़ी के कारण उनकी पिछली ब्याज दर जुड़कर 12436 रू हो गई। विद्युत विभाग में पता किया गया तो बात सामने आई कि कुछ गड़बड़ी होने के कारण ऐसा हुआ है जो जल्द ही दूर हो जाएगी। जब विभाग ये बात खुद जानता है तो विभाग कर्मी को ये बात क्यों नहीं पता। ऐसे में त्रिभवन का परिवार अंधेरे में रहने को विवश है। ऊपर से शिवा मिश्रा संविदा कर्मी का ऐसा बरताव कई सवाल खड़ा कर रहा। चकिया मोहल्ले के लोगों ने शिव मिश्र पर अवैध तरीके से धन उगाही का भी आरोप लगाया और प्रशासन से उक्त कर्मी के खिलाफ़ नाराजगी जाहिर किया।