नाली की सफाई न होने से ग्रामीण परेशान

0
6

*हंसवर/अम्बेडकर नगर*=जैनुद्दीनपुर डिहवा ग्राम सभा में नाली की सफाई न होने के कारण ग्राम वासियों में प्रधान के प्रति बड़ा आक्रोश है। और आरसीसी रोड का हाल बद से बदतर है। जबकि यहाँ सफाई कर्मी की तैनाती के बावजूद सफाई व्यवस्था चौपट है। इस विषय पर ग्राम वासियों से बात चीत पर पता चला की सफाई कर्मी आता ही नहीं अधिकतर वह अनुपस्थित रहता है। फरीद पुर से सैफन मार्ग का बहुत ही हाल खराब है। ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ की नाली की सफाई कभी भी नहीं होती है , इस ग्राम सभा में तैनात सफाई कर्मी न आने कारण सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। गांव के कन्हाई , रामदुलार, महेन्द्र, रामलखन का कहना है कि सफाई कर्मी मनमाने ढंग से काम कर रहा है। जब प्रधान से बात हुई तो प्रधान का कहना है कि दो से चार दिन में सफाई कर्मी से बात कर के सफाई करवा दिया जायेगा अब देखना यह कि ग्राम प्रधान के बातों का असर होता है या नहीं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eleven − 2 =