नेवादा/अम्बेडकरनगर
शीतकालीन क्षेत्रीय क्रीड़ा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 9 व 10 अक्टूबर को किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में अतुल सिंह प्रबन्धक प्रतिनिधि एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह सरस्वती पूजन के बाद फीता काट कर क्रीड़ा सचिव विजय पाल गौड़ द्वारा खेल आरंभ किया गया जिसमें ब्लॉक क्षेत्र से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग़ किया गया जनता इंटर कॉलेज नेवादा, राम लोचन इंटर कॉलेज शिवपाल, रामफेर स्मृति बालिका इंटर कॉलेज रतना, माता बदल जायसवाल इंटर कॉलेज मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज ईंधना, राजकीय उच्चतर विद्यालय रामगढ़, एसएन इंटर कॉलेज पूरा बदलही, ग्रामोद्योग बालिका इंटर कॉलेज महोलिया नहरपुर आदि विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सीनियर बच्चों में 3000 मी दौड़ में अभिषेक यादव रामलोचन इंटर कॉलेज शिवपाल तथा अनुष्का जनता इंटर कॉलेज नेवादा ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं पर 400 मीटर दौड़ में जनता इंटर कॉलेज नेवादा के अनूप तथा जनता इंटर कॉलेज के ही छात्रा पूजा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर बच्चों में 3000 मीटर दौड़ में माता बदल जयसवाल इंटर कॉलेज भीखपुर के धीरेंद्र कुमार तो जनता इंटर कॉलेज नेवादा की जूही ने प्रथम स्थान हासिल किया। सब जूनियर बच्चों में निर्मल ब्रह्म उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मद्धूपुर के सुरेंद्र तथा जनता इंटर कॉलेज नेवादा की शिवांगी ने 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले बच्चों को प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह ने अपने हाथों से बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तो वहीं पर महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से खासकर बच्चियों को अध्यापक संध्या दुबे ने प्रमाण पत्र देकर बच्चियों का हौसला अफजाई किया और उन्हें और बुलंदियों पर जाने के लिए टिप्स बताई। इस मौके पर ऋषिकेश सिंह, कैलाश निषाद, उदयभान लाल श्रीवास्तव, रामजनम, जितेंद्र कुमार, इंद्रजीत कुमार, हरिओम दूबे, राकेश प्रचेता, विनोद कुमार, किशन लाल आदि लोग उपस्थित रहे।