मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

0
38

हंसवर (अंबेडकरनगर)। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत केवटला पंचायत भवन में महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में महिला सिपाही नीलम के साथ पुरुष सिपाही आलोक, ज्ञानेंद्र एवं दिलीप कुमार ने महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा तथा महिला हिंसा की रोकथाम संबंधी विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को शासन द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर — 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1090 (वीमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 108 (एम्बुलेंस सेवा) एवं 102 (मातृ-शिशु हेल्पलाइन) — के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर तुरंत संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को पंपलेट भी वितरित किए गए। वहीं, उपनिरीक्षक श्रवण कुमार ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुड सिखाते हुए महिला सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen + 12 =