*जलालपुर /अंबेडकर नगर*। भाजपा की दिल्ली विधानसभा आम चुनाव में और उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव मे प्रचंड जीत पर हनुमान मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ पढ़कर भाजपाइयों ने खुशियां मनाई गई। इससे पूर्व मंदिर में विधिवत हनुमान जी का व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल,जिला प्रतिनिधि देवेश मिश्र,व्यापारी मनीष सोनी,नगर महामंत्री विकाश निषाद ने पूजा अर्चन किया । गाजे बाजे के साथ जय श्री राम मोदी योगी जिंदाबाद के नारा लगाते हुए कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने नगर भ्रमण किया। देवेश मिश्र ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने भाजपा के विकास और समावेशी एजेंडे पर विश्वास जताया है। अब दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार है।जनता ने सकारात्मक राजनीति का समर्थन किया है। इस अवसर पर व्यापारी शत्रुघ्न सोनी,आदित्य गोयल,सीताराम अग्रहरि, हरिओम सोनी,मंडल अध्यक्ष रविन्द्र भारती, शरद जायसवाल,शंभु गुप्ता,भाजपा नेता अमित गुप्ता,गौरव उपाध्याय,सतनाम सिंह,अजीत निषाद,मनोज पांडे,दीपचंद जायसवाल ,देवेंद्र मिश्र,सचिन मौर्य समेत मौजूद रहे।
खलीक अहमद की रिपोर्ट