आज़मगढ़/केमास ने किया 26 नवम्बर संविधान दिवस की तैयारियों ज़ोरों शोरों में

0
27

केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के द्वारा  जिला ताहसील ब्लॉक कमेटी की मीटिंग ताहसील निजामाबाद मे संपन्न हुई जिसमें उपस्थित जिला अध्यक्ष महोदय सुरजीत जी और जिला उपाध्यक्ष जोगिंदर जी मीडिया प्रभारी मनोज जी और सभी ताहसील अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष भी लोग उपस्थित रहे। जिसमें 26/11/2019 नवम्बर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य मे मीटिंग रखी गई थी। सभी कार्यकर्ताओ को दिशानिर्देश दिया गया है कि होर्डिंग व बैनर अधिक से अधिक लगवाऐं।।