लखनऊ से बिहार पैदल चलकर जाने वालों को ग्राम सुराई के प्रधान पद के प्रत्याशी जयप्रकाश बौद्ध ने की उनकी मदद

0
136

आजमगढ़ में आए हुए लखनऊ से पैदल चलकर बिहार की तरफ जाने वाले लोग लगभग 35–40 की संख्या में सुराई ग्राम सभा के प्राइमरी स्कूल में ठहरे हुए थे! सुराई ग्राम प्रधान के युवा प्रत्याशी जयप्रकाश बौद्ध व अमित कुमार (शिक्षक) ,राजहिन्द आर्या के मास न्यूज़ के पत्रकार ने बिहार से आए हुए लोगों को सामग्री देने में सहयोग किए और उन लोगों से पूछे जाने पर लोगों ने बताया कि जब से कोरोना महामारी आई है तब से हम लोगों के पास सामान एवं पैसा कुछ दिनों तक था लेकिन अब हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है किसी तरह हम लोग अपना जीवन यापन कर रहे थे लेकिन एकदम खत्म होने के बाद हम लोग सरकार से एवं प्रशासन से कहा गया है कि हम लोगों को खाने के लिए राशन नहीं है तो लखनऊ के अधिकारियों ने झूठी तसल्ली देते हुए कहा कि आप लोगों के लिए खाना का पैकेट पहुंचाया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और वह लोग अपने घर की तरफ पैदल ही चल पड़े और पूछे जाने पर बोले की कभी कोई मदद कर देता है कहीं
आराम करते हुए पैदल निकल जाते हैं.
K mass news रिपोर्टर राजहिन्द आर्या…

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें